अब बात मुंबई को मिली नई रफ्तार की . मुंबई के लोगों को यात्रा का नया अनुभव और जाम से निजात दिलाने के लिए कोस्टल रोड बनकर तैयार है. इसे मुंबई के लोगों की नई लाइफ लाइन माना जा रहा है, क्योंकि वर्ली से मरीन ड्राइव तक जाने के लिए इसे बड़ी राहत माना जा रहा है. आपको पता है अब मुंबई के लोग वर्ली से मरीन ड्राइव महज 8 मिनट में पहुंच जाएंगे. सोमवार को सीएम एकनाथ शिंदे ने वर्ली से मरीन ड्राइव तक के पहले फेज़ का उद्धाटन कर मुंबईकर्स को ये सौगात दी है.
Now let's talk about the new momentum Mumbai has got. Coastal Road is ready to provide a new travel experience and relief from traffic jams to the people of Mumbai. This is being considered as the new lifeline of the people of Mumbai, because it is being considered a big relief to go from Worli to Marine Drive.