scorecardresearch

Weather Update: शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, कई शहरों में छाया घना कोहरा

उत्तर भारत शीतलहर और कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड झेल रहा है. दिल्ली, नोएडा, कानपुर और गोरखपुर समेत ज्यादातर शहरों में ऐसी ही तस्वीर है. शहर की सड़कों पर कोहरे का पहरा है, जिसने विजिबिलिटी काफी कम कर दी है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से गाड़ियां रेंगती नजर आ रही हैं. सिर्फ सड़क पर ही नहीं रेलवे और उड़ानों पर भी इसका असर दिख रहा है. कई ट्रेन भी कोहरे की वजह से अपने तय समय से देरी से चल रही हैं. ऐसे में हाइवे पर जगह-जगह चेतावनी वाले बोर्ड लगा दिए गए हैं, जिनमें स्पीड पर नियंत्रण रखने और फॉग लैंप ऑन रखकर गाड़ी चलाने की सलाह दी गई है.

North India is facing severe cold with cold wave and fog. There is a similar picture in most of the cities including Delhi, Noida, Kanpur and Gorakhpur. According to the weather department, the cold will increase further with fog on the last day of the year i.e. 31st December.