scorecardresearch

Cold Wave: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में पड़ रही है कड़ाके की ठंड, देहरादून से ज्यादा ठंडी रही देश की राजधानी

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कोहरा नहीं है, लेकिन शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 48 घंटे में औसत तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट आई है. राजधानी में आज रात का औसत तापमान 9 डिग्री से कम रहा. देहरादून से ज्यादा ठंडी दिल्ली रही. देहरादून में तापमान 8 डिग्री था और दिल्ली में 7 डिग्री. प्रयागराज से चंडीगढ़ तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

It is extremely cold in the entire North India including Delhi. The Meteorological Department said that in the last 48 hours, the average temperature has fallen by 4 degrees. The average temperature in the capital tonight was less than 9 degrees. Watch the Video to know more.