कर्नल सोफिया कुरैशी 'ऑपरेशन सिंदूर' की ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री और विंग कमांडर ब्योमिका सिंह के साथ शामिल होने के बाद चर्चा में हैं. १९९९ में सेना में कमीशन प्राप्त कर्नल सोफिया ने २६ वर्षों की सेवा में २००६ में कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में सेवा दी और २०१६ में आसियान प्लस बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास 'फोर्स १८' का नेतृत्व करने वाली पहली महिला कमांडर बनीं. उनकी चचेरी बहन शबाना कुरैशी ने पाकिस्तान के संदर्भ में कहा, "एक बार में इनको मिटा देना चाहिए पूरे पाकिस्तान को कि दुबारा से कभी हिम्मत ना हो उनकी भारतीय वितरक देखने की."