दिल्ली में ओखला के NSIC ग्राउंड में बच्चों के लिए खास कॉमिक कॉन मेले का आयोजन किया गया है. जहां पर दुनियाभर के बच्चों के फेवरेट कैरेक्टर्स और सुपर हीरो मौजूद है. जिनके साथ बच्चों ने फोटो और सेल्फी लेकर जमकर मस्ती की. इंडिया में पिछले 14 सालों से इस कॉमिक कॉन एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन इस बार इस मेले का आयोजन बड़े लेबल पर किया गया है.
A special Comic Con fair was organized for children at NSIC Ground in Okhla in Delhi. Where the favorite characters and superheroes of children from all over the world are present.