तेलंगाना में नई सरकार ने शपथ ले ली. वहां कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी नए मुख्यमंत्री बन गए, जबकि भट्टी विक्रमार्क को डिप्टी सीएम बनाया गया. इनके अलावा कुछ विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. वहीं इस मौके पर वहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेता और सीएम भी शामिल हुए. इस बीच सीएम रेवंत रेड्डी ने शपथ लेने के तुरंत बाद ही अपना एक वादा पूरा करते हुए सीएम आवास के सामने लगे लोहे के बैरिकेड हटवा दिए.
New government took oath in Telangana. There Congress leader Revanth Reddy became the new Chief Minister, while Bhatti Vikramarka was made the Deputy CM. Apart from these, some MLAs were also sworn in as ministers.