लाल किले(Red Fort) पर स्वतंत्रता दिवस समारोह(Independence Day Celebrations) के दौरान राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. राहुल गांधी को ओलंपिक खिलाड़ियों(Olympic Players) के बाद, पीछे से दूसरी लाइन में सीट दी गई. इस पर अब कांग्रेस(Congress) ने प्रधानमंत्री मोदी(PM Modi) और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ऐसा जानबूझ कर किया गया. कांग्रेस का कहना है कि सरकार नेता प्रतिपक्ष से असहज हो जाती है, इसलिए उन्हें पीछे की पंक्ति में बैठाया गया. हालांकि इस विवाद पर रक्षा मंत्रालय(Defense Ministry) ने सफाई देते हुए कहा कि राहुल को पीछे की सीट इसलिए दी गई, क्योंकि आगे की सीटें ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए रिजर्व थीं.