scorecardresearch

Joymala हथिनी को लेकर तमिलनाडु और असम में विवाद, मामला गुवाहाटी हाईकोर्ट पहुंचा

आज बात जॉयमाला नाम की एक हथिनी को लेकर दो राज्यों के बीच चल रही तकरार की. आपने अबतक दो राज्यों के बीच सीमा विवाद के बारे में सुना होगा. आपने कावेरी नदी के जल को लेकर कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच खींचतान के बारे में भी सुना होगा. पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बीच रसगुल्ले को लेकर हुई जंग के बारे में भी आप जानते होंगे. लेकिन किसी जानवर को लेकर देश के दो राज्य आमने-सामने आए जाएं ये पहली बार हो रहा है.

The dispute over the elephant named Joymala increased so much in Tamil Nadu and Assam that the matter reached the Gauhati High Court. The whole ruckus started after a report by PETA i.e. People for the Ethical Treatment of Animals.