scorecardresearch

National Book Fair: लखनऊ में लगे पुस्तक मेले में 'नई वाली हिंदी' स्टॉल बना चर्चा का विषय, जानें क्या है खासियत

लखनऊ में इन दिनों राष्ट्रीय पुस्तक मेला लगा है. पुस्तक मेले में 100 से भी ज्यादा किताबों का स्टॉल लगा हैं. जहां अलग-अलग प्रकाशक और उनकी किताबें हैं. बुक फेयर में किताबों का एक कोना युवाओं की पसंद बन गया है. ये कोना है नई वाली हिन्दी का स्टॉल. नई वाली हिन्दी से मतलब है आम बोलचाल की भाषा, जिनमें भारी भरकम शब्द नहीं है. यही वजह है कि किताबों का ये कोना युवाओंं को खूब पसंद आ रहा हैं. जीएनटी पर देखिए इस नई हिंदी वाली स्टॉल की खासियत.

National Book Fair is being held in Lucknow. There are more than 100 book stalls set up in the book fair. Nayi wali hindi stall become the favorite spot for youths.