scorecardresearch

देश में कोरोना के बढ़ रहे हैं नए मामले, जानिए दिल्ली के स्कूलों की कैसी है तैयारी

देश में कोरोना महामारी के रफ्तार फिर एकबार बढ़ती हुई दिख रही है. रोज नए मामले बढ़ रहे हैं. अगर यह रफ्तार जारी रही तो एक नई लहर की चपेट में देश फिर आ सकता है. दूसरी तरफ दिल्ली एनसीआर में स्कूल खुले हैं.स्कूलों के सामने सबसे ज्यादा दिक्कत अगर है तो वो छोटे बच्चों की. एक तो इन्हें वैक्सीन नहीं लगी है वही दूसरी तरफ छोटे बच्चों में इतनी समझ नहीं होती है. एक तरफ टीचर्स बच्चों का खास ध्यान रखते नजर आए तो वही अभिभावकों का कहना था कि स्कूल जाना तो जरुरी है ऐसे में सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है.

The pace of corona epidemic in the country seems to be increasing once again. New cases are increasing everyday. If this momentum continues, then the country may come again in the grip of a new wave. On the other hand, schools are open in Delhi NCR. If the biggest problem in front of the schools is that of small children. On the one hand, they have not got the vaccine, on the other hand, young children do not have much understanding. On one hand the teachers were seen taking special care of the children, while the same parents said that it is necessary to go to school, so caution is the biggest defense.