कोरोना के तेजी से बढ़े मामलों ने चिंता तो बढ़ाई है. लेकिन हेल्थ मिनिस्ट्री का कहना है कि हमें घबराने की जरुरत नहीं है. सबसे पहली बात ये है कि हमें एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल सावधानी से करना है. ये भी हमें ध्यान रखना है कि हर बुखार कोरोना ही हो ऐसा नहीं है. आपको आया बुखार मौसमी भी हो सकता है. फिलहाल तो नए मामलों के पीछे XBB 1.16 वेरिएंट को जिम्मेदार बताया जा रहा है. नया XBB 1.16 वेरिएंट तेजी से फैलता है लेकिन एक्सपर्ट मानते हैं कि इससे डरने की जरुरत नहीं है. चलिए आपको बताते हैं क्या है स्वास्थ्य विभाग की वो गाइडलाइन जिसका हमें ख्याल रखना है.
On the increased cases of Corona, the Health Ministry says that we do not need to panic. We have to use antibiotics carefully. Watch the video to know more.