अपने गुजरात दौरे में पीएम मोदी ने सौगातों की बौछार दी. उन्होंने देश को दस नई वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा दिया. साथ ही गुजरात को बड़ी सौगात देते हुए पिचयासी हजार करोड के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. पीएम इक्यावन गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल भी राष्ट्र को समर्पित किया और डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर के आपेरशन कंट्रोल सेंटर का दौरा भी किया. पीएम के इस दौरे पर देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट.
PM Modi showered gifts during his Gujarat tour. He gifted ten new Vande Bharat trains to the country. Also, giving a big gift to Gujarat, he inaugurated and laid the foundation stone of development works worth Rs. 85 thousand crores.