झीलों की नगरी उदयपुर को पर्यटन की बड़ी सौगात मिली है. उदयपुर के ऑक्सीजन हब गुलाब बाग में सीएनजी से संचालित देश की पहली टॉय ट्रेन शुरू हो गई है. असम के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने महाराणा प्रताप एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने पर्यटकों के साथ खुद भी टॉय ट्रेन की सवारी का उठाया लुत्फ. 3 कोच वाले ट्रेन में 150 सैलानियों के बैठने की व्यवस्था है. दरअसल 10 साल से बंद पड़ी टॉय ट्रेन को फिर से शुरू किया गया है.
The country's first CNG-powered toy train has started in Udaipur. Assam Governor Gulab Chand Kataria flagged off the Maharana Pratap Express.