scorecardresearch

Solar Gaushala: दिल्ली में खुली देश की पहली स्मार्ट गौशाला, प्रोजेक्ट पायलट के तहत हो रहा काम

देश की राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में देश की पहली गौशाला है, जहां सोलर प्लांट लगा है. इसके जरिए गौशाला के लिए पैसे जुटाना मकसद है. ताकि गौशाला में रहने वाली गायों की देखभाल अच्छे से की जा सके. हालांकि, ये एक पायलट प्रोजेक्ट है, जिसकी सफलता के बाद इसे देश के करीब 12 राज्यों में इसे शुरू करने की तैयारी है.

The country's capital, Delhi's Najafgarh area has the country's first gaushala, where a solar plant has been set up.