scorecardresearch

Indian Air Force Heritage Center: देश का पहला इंडियन एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर तैयार, वायुसेना की यादगारों का प्रदर्शन

देश में अपनी तरह का पहला इंडियन एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर. चंडीगढ़ के सेक्टर 18 में बनकर तैयार है. यहां इंडियन एयरफोर्स ने कैसे तरक्की की ऐसी तमाम अहम और यादगार चीजों को बेहद ही साधारण तकनीक और टेक्नोलॉजी के सहारे दिखाया गया है. हेरिटेज म्यूजियम में पुराने एयरफोर्स के सभी विमान के मॉडल और लड़ाकू विमान प्रदर्शित किए गए हैं. यही नहीं पहले भारतीय अंतरिक्षयात्री राकेश शर्मा से जुड़ी कुछ यादों को भी यहां सहेज कर रखा गया है.

Indian Air Force Heritage Centre, the first of its kind in the country. Ready to build in Sector 18, Chandigarh. Here, how the Indian Airforce progressed, all such important and memorable things have been shown with the help of very simple techniques and technology. Models and fighter aircraft of all the old Airforce aircraft have been displayed in the Heritage Museum. Not only this, some memories related to the first Indian astronaut Rakesh Sharma have also been preserved here.