scorecardresearch

Covid के खिलाफ देश का नया ब्रह्मास्त्र, जानिए कैसे काम करेगी नेजल वैक्सिन

दुनिया की पहली इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन iNCOVACC नाक के जरिए ही लोगों को दी जाएगी. बूस्टर डोज के तौर पर ये वैक्सीन 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगाई जाएगी. इस वक्त देश में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और कोवोवैक्स, रूसी स्पुतिनिक वी और बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लग भी रही है. जिनकी जानकारी कोविन पोर्टल पर भी मौजूद है.

The world's first intranasal Kovid-19 vaccine iNCOVACC will be given to people through the nose only. As a booster dose, this vaccine will be administered to people above 18 years of age.