UP के ग़ाज़ियाबाद में एक दंपत्ति तलाक़ के बावजूद 5 साल बाद दोबारा शादी के बंधन में बंध गए. दरअसल विनय और पूजा ने सबसे पहले 2012 में शादी की थी, लेकिन फिर एक साल बाद ही उनके बीच मतभेद शुरू हो गए. इस पर मामला फ़ैमिली कोर्ट से होते हुए सुप्रीम कोर्ट तक गया. जहां 2018 में दोनों क़ानूनी तौर पर अलग हो गए. लेकिन टर्निंग पॉयंट तब आया. जब 4 महीने पहले अगस्त में विनय को हार्ट अटैक आया और उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा. इस दौरान उनकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई. फिर जब ये खबर उनकी पूर्व पत्नी पूजा को मिली तो वो उनसे मिलने अस्पताल पहुंच गई. इसी दौरान ये दोबारा करीब आए और अपने परिवारों की सहमति से आर्य समाज मंदिर में एक बार फिर शादी कर ली.
A Couple got married again after 5 years despite divorce in Ghaziabad UP.