scorecardresearch

Covid का बढ़ता ग्राफ: केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु में केस बढ़े, जानें कितनी चिंता की बात

देश में केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोविड के मामले पुनः बढ़े हैं, परन्तु स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि "देश में कोविड के मामले बढ़े जरूर हैं लेकिन वो सीरियस नहीं है और इसमें अस्पताल में भी अडमिट होने की आवश्यकता नहीं है." विशेषज्ञों का भी मानना है कि कोविड का नया वैरिएंट खतरनाक नहीं है, किन्तु लोगों को सतर्क रहने का परामर्श दिया गया है, और आंध्र प्रदेश सरकार ने सभाओं एवं सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने की सलाह सहित एक एडवाइजरी जारी की है.