scorecardresearch

वैक्सीन नहीं तो तेल नहीं! महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पेट्रोल पंप पर चल रहा वैक्सीनेशन अभियान

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पेट्रोल पंप पर कोरोना को हराने का अभियान चल रहा है.औरंगाबाद के तीन पेट्रोल पंपों पर कोरोना के टीके दिए जा रहे हैं.दरअसल पिछले एक हफ्ते से जिलाधिकारी के आदेश के बाद बिना वैक्सीन वाले लोगों को पेट्रोल देना बंद कर दिया गया था, जिसके बाद अब उन लोगों को पेट्रोल पंप पर ही टीका लगाया जा रहा है. जिन्होंने अबतक वैक्सीन नहीं लगवाई है.

A campaign to defeat Corona is going on at a petrol pump in Aurangabad, Maharashtra. Corona vaccines are being given at three petrol pumps in Aurangabad. Watch the video to know more.