देश को नए उपराष्ट्रपति मिल गए हैं. सीपी राधाकृष्णन् को इस पद के लिए चुना गया है. संसद परिसर के वसुंधरा भवन में हुए चुनाव में सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, जबकि विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट प्राप्त हुए. सीपी राधाकृष्णन दो बार लोकसभा सांसद और झारखंड व महाराष्ट्र के राज्यपाल रह चुके हैं. दिल्ली सरकार प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन कर रही है, जिसके तहत 150 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और पांच नए अस्पतालों का उद्घाटन होगा. मध्य प्रदेश में अब नगर पालिका और नगर परिषदों के अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा, यह फैसला सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में लिया गया. पुरानी गाड़ी स्क्रैप करने पर नई गाड़ी खरीदने में 50 फीसदी की छूट मिलेगी. सुप्रीम कोर्ट के जजों ने प्रधानमंत्री बाढ़ राहत कोष में 25-25 हजार रुपये दान करने का फैसला किया है.