scorecardresearch

Delhi: दिल्ली के कनॉट प्लेस में 'राहगीरी दिवस' में भाग लेने के लिए उमड़ी भीड़, जानें क्या है खास

दिल्ली में फिर से राहगीरी की शुभ शुरुआत हो चुकी हैं, जहां हर वर्ग के लोग पहुंच रहे हैं. डांस, मस्ती और सेहत के साथ लोगों को सड़क सुरक्षा के मायने समझाए गए. मकसद यही कि लोग सुरक्षित और सेहतमंद रहें. कोविड के बाद दिल्ली पुलिस ने फिर से राहगीरी दिवस की शुरुआत की है, यहां मस्ती का मेला लगा हुआ है, जिसमें योगा की क्लास चल रही है, डॉग स्क्वॉयड की परेड चल रही है, कहीं जूडो कराटे का अभ्यास किया जा रहा है, तो कहीं डांस की पाठशाला लगी हुई है.

The auspicious beginning of Raahgiri has again started in Delhi, where people of every class are reaching. People were explained the importance of road safety with dance, fun and health.