scorecardresearch

Ganga Dussehra: देशभर में गंगा घाटों पर उमड़ी भक्तों की भीड़, सुरक्षा के लिए किए गए खास इंतजाम

मां गंगा की उपासना और आराधना का दिन है गंगा दशहरा. पतितपावनी मां गंगा के जल में आस्था की डुबकी लगाने का पर्व है गंगा दशहरा. शास्त्रों के अनुसार गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है. लेकिन पहले ये जानना जरूरी है कि गंगा दशहरा क्यों मनाते हैं और उससे पहले जानते हैं गंगा का पौराणिक और वैज्ञानिक महत्व. देखिए सुरक्षा के लिए क्या हैं इंतजाम.

Ganga Dussehra is the day of worship and worship of Mother Ganga. Ganga Dussehra is the festival of taking a dip of faith in the waters of the fallen Mother Ganga. According to the scriptures, bathing in the Ganges on the day of Ganga Dussehra has special significance. But first it is necessary to know why Ganga Dussehra is celebrated and before that know the mythological and scientific importance of Ganga. See what are the arrangements for security.