scorecardresearch

Crystal Maze-2: भारत ने 250 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली मिसाइल का किया सफल परीक्षण, जानिए इसकी खूबियां

रक्षा में आत्मनिर्भर बन चुके भारत ने एक और बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. अंडमान निकोबार के समुद्री तट पर इस बैलिस्टिक मिसाइल ने अपने लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाया. इस मिसाइल को इजराइल की तकनीकी मदद से अब भारत में ही बनाया जाएगा.

The Indian Air Force can use the Crystal Maze 2 air-launched ballistic missile to attack targets such as enemy long-range radars and air defense systems. This ballistic missile can hit targets at a distance of more than 250 kilometers.