scorecardresearch

चुनाव के दौरान लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए CSIR ने बनाया ये खास सिस्टम

देशभर में कोरोना तेजी से फैल रहा है और इस समय कई राज्यों में चुनाव भी हैं. कोरोना के दौर में राज्यों में चुनाव कराना किसी चुनौती से कम नहीं है. चुनावों पर वायरस का साया न पड़े इसके लिए CSIR ने एक खास तकनीक बनाई है. इस तकनीक की मदद से संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है. चुनाव आयोग से इसके इस्तेमाल की अनुमति भी मांगी गई है. इस रिपोर्ट में जानें क्या है ये तकनीक.

CSIR has developed a special system that will prevent the spread of coronavirus. The technique can be used in election-bound states. Watch this video to know more.