scorecardresearch

Shimla: पर्यावरण बचाने को लेकर साइकिल रैली का हुआ आयोजन, युवाओं से लेकर बजुर्ग तक हुए शामिल

पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले शिमला में माउंटेंन बाइकिंग को बढ़ावा देने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस साइकिल रैली में 10 साल से लेकर 64 साल तक के बुजुर्गों ने हिस्सा लिया. साइकिल पर सवार इन लोगों ने 37 किलोमीटर लंबा सफर तय किया. इस दौरान खड़ी चढ़ाई, ढलान और पतले ट्रैक से होकर उन्हें गुजरना पड़ा. इस साइक्लॉथॉन के जरिए युवाओं को फिटनेस फर्स्ट का मंत्र दिया गया. ताकि ज़्यादा से ज़्यादा युवा साइकिल को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं. ऐसा करने से वो बीमारी से बचे रहेंगे. साथ ही पर्यावरण को भी नकुसान नहीं होगा.

A cycle rally was organized in Shimla to promote mountain biking. Elders from 10 years to 64 years took part in this cycle rally. Watch the video to know more.