scorecardresearch

Asani तूफान में फंसे मछुआरों के लिए देवदूत बने कोस्ट गार्ड के जवान, ऐसे बचाई जान

तूफान असानी के खतरे को देखते हुए तटीय इलाकों में रहनेवाले लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. साथ ही मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है. लेकिन वाइजैग से गंजाम आ रहे मछुआरों की एक नाव लहरों के बीच फंस गई. राहत और बचाव में जुटे प्रशासन ने इसकी सूचना मिलने पर तत्काल कोस्ट गार्ड से संपर्क किया. कोस्ट गार्ड के जवानों ने मौसम की परवाह न करते हुए जांबाजी दिखाई और देवदूत बनकर पहुंच गये. उन्होंने तेजी से कार्रवाई की और समंदर में तूफानी लहरों के बीच फंसी नाव पर सवार 11 मछुआरों को सुरक्षित बचा लिया. देखिए Video.

11 fishermen were rescued by Indian Coast Guard after they were stranded in Bay of Bengal amid Cyclone Asani. Watch this video to know more.