गुजरात के तट पर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का लैंडफॉल शुरू हो चुका है. ये प्रक्रिया रात भर जारी रहेगी. गुजरात के जखाऊ, करंची, मांडवी में NDRF और SDRF की टीमें तैनात हैं. बिपरजॉय से निपटने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह मुस्तैद है. जामनगर मिलिट्री स्टेशन से रवाना हुए सेना के जवानों ने संभाला मोर्चा.
The landfall of Cyclone Biparjoy has started on the coast of Gujarat. This process will continue throughout the night. NDRF and SDRF teams are deployed in Jakhau, Karachi, Mandvi in Gujarat.