scorecardresearch

Cyclone Remal Effect: चक्रवात के कारण मणिपुर में हुई मूसलाधार बारिश, मुश्किल हालात में लोगों को बचा रहे सेना के जवान

चक्रवाती तूफान रेमल के असर से हुई जोरदार बारिश के चलते मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, असम और मेघालय में हालात काफी खराब हैं. असम और मणिपुर में नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है और अब नदियों का पानी रिहायशी इलाकों में घुसकर तबाही मचा रहा है. रिहायशी इलाकों में पानी भरने के बाद राहत और बचाव के लिए सेना को उतारना पड़ा. जवान बिना रुके बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहें हैं और लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रहे हैं.

Due to heavy rains caused by cyclone Remal, the situation in Manipur, Mizoram, Nagaland, Assam and Meghalaya is very bad. The water level of rivers in Assam and Manipur has crossed the danger mark and now the water of the rivers is entering residential areas and causing havoc.