scorecardresearch

Dahi Handi League: महाराष्ट्र में दही हांडी उत्सव को मिला एडवेंचर स्पोर्ट्स का दर्जा, प्रो गोविंदा लीग का हुआ आयोजन

महाराष्ट्र में दही हांडी उत्सव को अब एडवेंचर स्पोर्ट्स का दर्जा मिल गया है, जिसके तहत ठाणे में प्रो गोविंदा लीग का आयोजन किया गया. इस आयोजन का उद्देश्य दही हांडी को न केवल महाराष्ट्र बल्कि देश-विदेश में एक खेल के रूप में बढ़ावा देना है, जिसमें मुंबई समेत महाराष्ट्र की 32 टीमों ने हिस्सा लिया. आयोजकों के अनुसार, इस खेल के माध्यम से खिलाड़ियों को "कानूनन शासकीय नौकरी और बाकी के फायदे" मिल सकते हैं, जिससे युवाओं में इसकी रुचि बढ़ेगी.