scorecardresearch

Dalai Lama Birthday: भव्यता के साथ मनाया जा रहा है दलाई लामा का जन्मदिन, धर्मशाला में होगा तिब्बती संस्कृति और आध्यात्मिकता का प्रदर्शन

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का आज नब्बेवां जन्मदिन है, जिसे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. यह आयोजन दलाई लामा के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना के लिए किया गया है. साथ ही, यह उनकी शांति और अहिंसा के संदेश को दुनियाभर में फैलाने के उनके प्रयासों का सम्मान करने का भी एक अवसर है. धर्मशाला में बने तिब्बती मठ में आयोजित इस समारोह में हजारों भक्त और अनुयायी एकत्रित हुए. उन्होंने दलाई लामा का जन्मदिन भव्य तरीके से मनाने की कोशिश की है और शांति का संदेश देने का प्रयास किया गया है. इस समारोह में तमाम धर्मगुरुओं के साथ बौद्ध धर्म से जुड़े हुए लोग शामिल हुए और उनकी दीर्घायु तथा स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए जन्मदिन मनाया जा रहा है.