scorecardresearch

Delhi के अस्पताल में डांस थेरेपी: मरीजों को तनाव से मिली राहत, देखिए अनोखी पहल

दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित एक निजी अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को डांस थेरेपी दी जा रही है. यह पहल नृत्य मिथ की संस्थापक शांभवी शर्मा ने की है, जो 17 साल की हैं और पिछले 9 साल से कुचिपुड़ी नृत्य सीख रही हैं. शांभवी का मानना है कि शास्त्रीय नृत्य मरीजों के इलाज में मददगार हो सकता है. अस्पताल के ओपीडी में शांभवी के शास्त्रीय नृत्य प्रदर्शन से वहाँ का माहौल पूरी तरह से बदल गया. मरीजों और उनके परिजनों को तनाव से राहत मिली. विशेषज्ञों का कहना है कि डांस जैसी शारीरिक क्रियाएं स्ट्रेस और एन्क्साइटी कम करती हैं. इस पहल के बाद दूसरे अस्पतालों में भी ऐसे सत्र आयोजित करने की मांग उठ रही है. नृत्य केवल मंच की शोभा नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक संतुलन का साधन भी बन रहा है. यह मरीजों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है.