scorecardresearch

Toy Train Birthday: विश्व धरोहर को सहेजने की खास पहल... लोगों ने मनाया दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की टॉय ट्रेन का 144वां जन्मदिन

दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी तक चलने वाली टॉय ट्रेन ने 4 जुलाई 1881 को अपनी यात्रा शुरू की थी. 144 साल बाद पहली बार इस ट्रेन का जन्मदिन मनाया गया है. यह आयोजन सुकना रेलवे स्टेशन पर हुआ, जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे दुनिया का पहला माउंटेन रेलवे है और यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है.