सिंगापुर के एक अस्पताल में लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट कामयाब रहा. खास बात ये रही कि लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी ने किडनी डोनेट की. एक बेटी का अपने पिता के प्रति ऐसा लगाव देखकर सोशल मीडिया पर लोग इमोशनल हैं. रोहिणी आचार्य बेटियों की ताकत और त्याग की नई मिसाल बन गई हैं. रोहिणी लालू यादव के नौ औलादों में दूसरे नंबर की बेटी हैं.
Rashtriya Janata Dal (RJD) chief Lalu Prasad underwent a successful kidney transplant surgery in a Singapore hospital. Lalu's daughter Rohini Acharya donated her kidney to father.