scorecardresearch

बेटियां ले रही हैं मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग, बडगाम की ये बेटियां बेटों से कम नहीं

आपको लेकर चलते हैं जम्मू-कश्मीर और दिखाते हैं बदलते कश्मीर की एक खूबसूरत तस्वीर. बडगाम जिले में बेटों के साथ बेटियां मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रही हैं. सपना मार्शल आर्टी की चैंपियन बनकर नाम कमाने का है. पास में ट्रेनिंग एकेडमी खुलने से न सिर्फ पैसा बल्कि समय और एनर्जी तीनों बच रही है. उम्मीद यही है कि आने वाले समय में इस एकेडमी से निकले बच्चे राज्य और देश का नाम दुनियाभर में रौशन करें.

Let us take you to Jammu and Kashmir and show you a beautiful picture of changing Kashmir. Daughters along with sons are taking martial arts training in Budgam district. The dream is to earn a name by becoming a champion of martial arts. Opening a training academy nearby is saving not only money but also time and energy. The hope is that in the coming times, the children coming out of this academy will illuminate the name of the state and the country in the world.