scorecardresearch

Haryana में भैंस के निधन के बाद दिया गया मृत्युभोज, ग्रामीण भी हुए शामिल

घर में किसी की मौत के बाद विधि विधान से क्रिया कर्म किया जाता है. लोगों को भोज दिया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी किसी भैंस का मृत्युभोज सुना है. बात चौकने की है लेकिन हरियाणा के चरखी दादरी में एक किसान परिवार ने अपनी भैंस के निधन के बाद ऐसा ही कुछ किया. करीब 29 साल तक घर में रही भैंस का विधि विधान से क्रिया कर्म किया. उसकी अस्थियां विसर्जित की और तेरहवीं की सभी रस्में निभाईं. इसके बाद बाकायदा नाते-रिश्तेदारों के अलावा गांववालों को भोज दिया गया, जिसमें देसी घी से बना लजीज खाना परोसा गया.

Have heard of buffalo's death feast. It is surprising but a farmer family in Charkhi Dadri, Haryana did something similar after the death of their buffalo. The buffalo that had been in the house for about 29 years was cremated as per the rituals. Immersed his ashes and performed all the rituals of Thirteenth.