scorecardresearch

Deccan Queen: 94 साल की हुई 'डेक्कन क्वीन', केक काटकर मनाया गया जन्मदिन

आपको ऐसे ट्रेन के बारे में जिसे आज के ही दिन 94 साल पहले इंडियन रेल का हिस्सा बनाया गया था. इस ट्रेन की सालगिरह के मौके पर उसे फूलों से सजाया गया. केक काटे गए, खुशियां मनाई गई. ये भारत की पहली ऐसी डिलक्स है जिसे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया था. मुंबई और पुणे के बीच 'डेक्कन क्वीन' की शुरुआत तत्कालीन ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे के इतिहास में एक प्रमुख मील का पत्थर थी. भारतीय रेलवे के लिए डक्कन क्वीन किसी धरोहर से कम नहीं.

Tell you about such a train which was made a part of Indian Railways 94 years ago on this day. On the occasion of the anniversary of this train, it was decorated with flowers. Cakes were cut, happiness was celebrated. It is the first deluxe class in India that was designed keeping in mind the convenience of the passengers. The introduction of the 'Deccan Queen' between Mumbai and Pune was a major milestone in the history of the erstwhile Great Indian Peninsula Railway. Deccan Queen is no less than a heritage for Indian Railways.