भारत के डिफेंस सेक्टर को नई ऊंचाइयां देने के मकसद से दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में डेफसैट डिफेंस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. इस कॉन्फ्रेंस में डिफेंस और स्पेस से जुड़ी तमाम एजेंसियां और लीडर हिस्सा ले रहे हैं. इस एक्सपो में सेना के लिए स्पेस टेक्नॉलजी की अहमियत पर जोर दिया गया है.
DefSAT Expo has been organized at Manik Shah Center in Delhi. In which it has been shown how Indian companies are developing space technology for the defense sector.