दिल्ली में अठारहवें इंडिया मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. इस महोत्सव में आम की 500 से अधिक किस्में प्रदर्शित की जा रही हैं. यहाँ आम के तमाम उत्पाद भी दिखाए जा रहे हैं. आम की खेती को बढ़ावा देने के लिए नई तकनीक और विशेषज्ञता की जानकारी भी दी जा रही है. इस आयोजन में 300 से अधिक आम की किस्में देखने को मिलीं. आम को देश का एक खास फल बताया गया है जिसे पूरी दुनिया में निर्यात किया जाता है.