दिल्ली में सुबह से ही मौसम सुहाना है, बीती रात से दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश जारी है. मौसम विभाग ने आने वाले घंटों में और बारिश की संभावना जताई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में अगले सात दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. तापमान में गिरावट से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. हालांकि, बारिश बढ़ने पर सड़कों पर जलजमाव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.