दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बस में यात्रा कर रही हैं. दिल्ली सरकार ने आज से यू स्पेशल बस सेवा का शुभारंभ किया है. यह सेवा दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए शुरू की गई है. मुख्यमंत्री ने बस लॉन्च के बाद कुछ छात्रों के साथ इस बस का सफर किया. इस दौरान बस में एक देशभक्ति गीत भी गाया गया. मुख्यमंत्री ने छात्रों के साथ इस गीत का आनंद लिया. यह बस सेवा दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए बेहद बड़ी और राहत वाली खबर है. इस पहल से छात्रों को आवागमन में सुविधा मिलेगी.