दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ₹700 करोड़ की पुनर्विकास योजना का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि किसी को बेघर नहीं किया जाएगा और सबको पक्का घर मिलेगा। सरकार का पहला फर्ज है कि वह अपने सबसे कमजोर वर्ग के साथ खड़ी हो। मुख्यमंत्री के इस ऐलान को दिल्ली में झुग्गी वासियों की दशकों पुरानी मांग के समाधान की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।