अब आपको लेकर चलते हैं चुनावी उत्सव में, जिसकी सरगर्मी नजर आ रही है राजधानी दिल्ली में... यहां चुनावी दंगल में उतरी कांग्रेस, आप और बीजेपी वोटर्स को लुभाने के लिये कई वादे कर रही हैं. अब वादों को पूरा करने का इरादा इनका कितना है. ये तो समय ही बताएगा. लेकिन अगर जायके के साथ चुनावी चर्चा में वोटर्स का इरादा पढ़ा जाए. तो माहौल दिलचस्प बन जाता है चलिये आज आपको मॉडल टाउन के कमला नगर लेकर चलते हैं. जहां पिछले 30 साल से एक दुकान बेडमी पूड़ी का स्वाद लोगो को चखा रही है. इलाके में खुद की पहचान बना चुकी इस दुकान पर व्यापारी से लेकर जनता ने चुनावी मुद्दों पर बात करते हुए अपना मूड बता दिया.