scorecardresearch

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के चलते आगे बढ़ाई पाबंदियां, ट्रकों की एंट्री 26 नवंबर तक बंद

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए पाबंदियां आगे बढ़ा दी हैं. राजधानी में जरूरी सामान वाले ट्रक को छोड़कर बाकी ट्रकों की एंट्री 26 नवंबर तक बंद रहेगी. दिल्ली में जरूरी दफ्तरों को छोड़कर दिल्ली सरकार के सभी दफ्तर और कॉरपोरेशन 26 नवंबर तक बंद रहेंगे, इस दौरान अफसर और कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. प्राइवेट दफ्तरों के कर्मचारियों से भी 26 नवंबर तक घरों से काम करवाने की सलाह दी गई है, ताकि सड़कों पर गाड़ियां कम चलें. हालांकि दिल्ली में निर्माण और डिमोलिशन पर से रोक हटा ली गई है, लेकिन वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देशों के मुताबिक, दिल्ली और आसपास स्कूल-कॉलेज भी अभी बंद रहेंगे. देखें 5 मिनट में 25 बड़ी खबरें.

The Delhi government on Sunday extended the ban on the entry of trucks carrying non-essential items into the city and work from home for its employees till November 26 to combat air pollution and minimize its health effects. Watch the video to know more.