यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसका असर दिल्ली के कश्मीरी गेट और आसपास के इलाकों में दिख रहा है। वसुदेव घाट पूरी तरह जलमग्न हो चुका है। यमुना का पानी अब सड़कों की ओर बढ़ रहा है, जिससे दिल्ली को हरियाणा और पंजाब से जोड़ने वाला राजमार्ग बाधित होने का खतरा है। दिल्ली का तिब्बती बाजार और मोनास्ट्री मार्केट भी पानी में डूबे हुए हैं, जहाँ एक से दो फीट तक पानी जमा है।