scorecardresearch

दिल्ली सरकार का ऐलान, राजधानी में इस बार भी पटाखों पर बैन

राजधानी दिल्ली में इस बार भी दिवाली बिना पटाखों वाली ही रहेगी. दिल्ली में हर साल सर्दियों के मौसम में प्रदूषण की समस्या बढ़ जाती है. इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार अभी से एक्शन में आ गई है. दिल्ली सरकार ने पिछले साल की तरह ही इस बार भी सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है. दिल्ली सरकार ने राजधानी में पटाखों पर बैन को बढ़ा दिया है. यह बैन 1 जनवरी 2023 तक रहेगा.

In the capital Delhi, this time also Diwali will remain without firecrackers. The problem of pollution in Delhi increases every year during the winter season. In view of this, the Delhi government has come into action from now on.