scorecardresearch

Delhi में आज रही 2023 की बेस्ट एयर क्वालिटी, दर्ज हुई औसत 59 AQI

दिल्ली- NCR में करोड़ों लोगों की सेहत से जुड़ी शानदार खबर आपको बता दें. Commission for Air Quality Management के मुताबिक दिल्ली में आज इस साल की अबतक की सबसे एयर क्वालिटी रही है. आंकड़ों की बात करें तो आज दिल्ली का औसत AQI 59 दर्ज किया गया है. कम तापमान और बेहतर AQI का श्रेय राजधानी में रुक रुक कर लगातार हो रही बारिश को दिया जा रहा है. इससे पहले इस इस साल की बेस्ट एयर क्वालिटी 9 जुलाई को दर्ज की गई थी जो AQI इंडेक्स पर 64 थी.

Tell you the great news related to the health of crores of people in Delhi-NCR. According to the Commission for Air Quality Management, Delhi has recorded the highest air quality so far this year.