scorecardresearch

Turkiye की कंपनी पर दिल्ली हाईकोर्ट से लगा झटका, देखें और भी खबरें

न्यूज़ एक्सप्रेस वे में आज देश और दुनिया की कई महत्वपूर्ण खबरें शामिल हैं. दिल्ली उच्च न्यायालय ने तुर्की की सेलेब एविएशन होल्डिंग कंपनी को भारत में दोबारा काम करने की अनुमति नहीं दी. अदालत ने सरकार के उस फैसले को बरकरार रखा जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की मदद करने के आरोप में इस कंपनी की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी गई थी. यह एक महत्वपूर्ण कानूनी निर्णय है. ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनसिओ, लूला तसिल्वा सहित अन्य नेताओं ने फोटो सेशन में भाग लिया. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले भी लगाया.