scorecardresearch

Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की जनहित याचिका को हाइकोर्ट ने किया खारिज

ईडी की कस्टडी में होने के बाद भी अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है.ऐसे में केजरीवाल को पद से हटाने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर आज सुनवाई हुई.हमारा छठा सवाल है कि केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने के मामले में हाईकोर्ट में क्या हुआ? हाईकोर्ट ने इस मामले में दखल देने से ये कह कर इनकार कर दिया कि ये मामला कार्यपालिका से जुड़ा है जिसमें न्यायपालिका का हस्तक्षेप करना अनुचित है.

The top leadership of Aam Aadmi Party is behind bars in the liquor policy scam.Even after being in ED custody, Arvind Kejriwal has refused to resign from the post of Chief Minister of Delhi. In such a situation, a hearing was held today on the PIL filed in the Delhi High Court demanding the removal of Kejriwal from the post. The Delhi High Court on Thursday rejected a PIL seeking removal of Arvind Kejriwal, who has been arrested by the Enforcement Directorate (ED) in the liquor policy case, from the post of Chief Minister of Delhi.