scorecardresearch

Delhi में आम महोत्सव की धूम! 500 से ज्यादा किस्में, खास लोग पहुंचे

दिल्ली में 18वें इंडियन मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इस महोत्सव में आम की 500 से अधिक किस्में प्रदर्शित की गईं. केंद्रीय मंत्री, सांसद, नेता और साधु संत सहित कई खास लोग इस नुमाइश को देखने पहुंचे. महोत्सव में आम और उससे बने विभिन्न उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया. आम की खेती को बढ़ावा देने के लिए नई तकनीकों और विशेषज्ञता के बारे में जानकारी दी गई. इसका उद्देश्य आम के उत्पादन को बढ़ाना और भारतीय आम की पहचान को दुनिया भर में फैलाना है. एक व्यक्ति ने कहा कि "आम देश का एक ऐसा फल है जिसे आम न कह के हम खास कह सकते हैं और पूरी दुनिया में एक्सपोर्ट किया जाता है. हजारों लाखों लोग इसके रोजगार से जुड़े हुए हैं" यह महोत्सव आम उत्पादकों को प्रोत्साहन देने और भारत के आम को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का एक प्रयास है.