देश की आन, बान और शान तिरंगा लहरा रहा है. दिल्ली में इंडिया गेट और संसद भवन को तिरंगे के रंग से सजाया गया है. हमारी संसद भवन दुनिया में लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है. इसी तरह रेल भवन भी तिरंगे वाली रोशनी से जगमगा रहा है. कृषि भवन का अलग अंदाज लोगों को काफी पंसद आया. इस बीच स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है.
On the occasion of Independence Day, from India Gate to Parliament House in Delhi, the tricolor has been decorated. Similarly, Rail Bhawan has also been illuminated with tricolor lights. The Krishi Bhawan has also been decorated in the color of the tricolor, which is visible.